Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

संभल, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के संयुक्त अभियान ने बिजली व्यवस्था की तस्वीर बदलकर रख दी है। सितम्बर 2024 से शुरू किए गए इस विशेष अभियान के तहत बिजली चोरी, अवैध कनेक्शन और लाइन लॉस पर सख्ती से कार्रवाई की गई। जिसके सकारात्मक और ऐतिहासिक परिणाम सामने आए हैं। इस अभियान के चलते बिजली विभाग को अब तक करीब 181 करोड़ रुपये का सीधा लाभ हुआ है और राजस्व में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
अभियान के दौरान बिजली चोरी में लिप्त 6526 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं, जिससे बिजली चोरों में हड़कम्प मच गया। अधिकारियों के अनुसार पहले जहां लाइनलॉस 48 प्रतिशत तक पहुंच गया था, वह अब घटकर 27 प्रतिशत पर आ गया है, जो विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बिजली आपूर्ति को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए जिले में 155 किलोमीटर आर्मर केबिल बिछाई गई, जिससे चोरी की संभावनाएं कम हुईं। इसके साथ ही करीब 52 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए, जिससे उपभोक्ताओं की खपत पर सटीक निगरानी संभव हो सकी है।
डीएम, एसपी और अधीक्षण अभियंता ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि अभियान से पहले कुछ आबादी विशेष वाले इलाकों में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट और विरोध की घटनाएं होती थीं, लेकिन पुलिस की मौजूदगी और प्रशासनिक सख्ती के चलते अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उद्देश्य सिर्फ राजस्व बढ़ाना नहीं, बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना है। संयुक्त कार्रवाई से संभल में बिजली व्यवस्था अब पहले से कहीं अधिक मजबूत और भरोसेमंद बनती नजर आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar