Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 06 जनवरी (हि.स.)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ज्वाली में उपमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्वाली उपमंडल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने बताया कि यह चालू वित्त वर्ष के वर्किंग प्रोग्राम का अंतिम क्वार्टर है, ऐसे में फंड अलॉटमेंट एवं एक्सपेंडिचर की समीक्षा की गई। जिन परियोजनाओं में फंड की कमी पाई गई, उनके लिए उन्होंने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को अंतिम क्वार्टर में सभी योजनाओं को गति देने के साथ-साथ उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग से ज्वाली डिग्री कॉलेज भवन के लिए वन विभाग से फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा भूमि को शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रगति रिपोर्ट ली। इसके अतिरिक्त ज्वाली खेल मैदान के निर्माण के लिए वन विभाग को तत्काल एनओसी जारी करने तथा राजस्व विभाग को खेल विभाग के नाम भूमि हस्तांतरण के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई-3 के तहत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों के उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। सर्दियों में ब्लैकटॉपिंग संभव न होने के कारण फिलहाल सड़कों के किनारे उचित जल निकासी हेतु नालियों के निर्माण तथा रिटेनिंग वॉल बनाने का कार्य जारी है। कृषि मंत्री ने बताया कि 87 करोड़ रुपये की लागत से गज्ज खड्ड पर बनने वाले पुल की ड्राइंग अंतिम चरण में है। इसी माह इसके पिलर निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा। साथ ही अनूही में देहर खड्ड पर प्रस्तावित पुल को लेकर भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया