फतेहाबाद : विदेश में बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड करवाने वाला सिरसा का युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। विदेश में नौकरी के नाम पर बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड करवाने के एक मामले में आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने सिरसा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान दीपक पुत्र विरेन्द्र निवासी कैरांवाली, जिला सिरसा के रूप
थाना भूना।


फतेहाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। विदेश में नौकरी के नाम पर बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड करवाने के एक मामले में आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने सिरसा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान दीपक पुत्र विरेन्द्र निवासी कैरांवाली, जिला सिरसा के रूप में हुई है। मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी सन्दीप ने बताया कि राहुल पुत्र हनुमान सिंह निवासी धौलु, भूना ने शिकायत की कि उसे और उसके दो साथियों अंकित पुत्र रमेश खिचड़, धौलू और अमरदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, काताखेडी को नौकरी के झांसे में थाईलैंड और म्यांमार भेजा गया। वहां उन्हें अवैध रूप से साईबर फ्रॉड के काम में लगाया गया, जिसमें डेटिंग साइटों के माध्यम से अमेरिका के 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से पैसों की ठगी करवाई गई। प्रार्थियों के अनुसार, उन्हें म्यांमार में बंधक बनाकर 5 लाख रुपये से अधिक राशि की मांग की गई और यदि उन्होंने पैसा नहीं दिया तो नौकरी छोडऩे की अनुमति नहीं थी। मामले में आरोपियों के खिलाफ 19 नवंबर को थाना भुना में दर्ज किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक पुत्र विरेन्द्र निवासी कैरावाली, सिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा