Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बर्दवान, 06 दिसम्बर (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को बर्दवान निवासी एवं बांग्लादेश से लौटी सोनाली बीबी से मुलाकात की। रामपुरहाट में आयोजित ‘रणसंकल्प सभा’ के बाद वे रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां प्रसूति विभाग में भर्ती सोनाली बीबी और उनके परिवार से मुलाकात की।
सोनाली बीबी ने सोमवार को अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया था। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, अभिषेक बनर्जी उनसे मिलने पहुंचे। सोनाली और उनकी मां के आग्रह पर उन्होंने नवजात का नामकरण भी किया और बच्चे का नाम ‘आपन’ रखा।
इस अवसर पर अभिषेक बनर्जी ने सोनाली बीबी और उनके परिवार के साथ हुई कथित प्रताड़ना के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि केवल बांग्ला भाषा बोलने के कारण सोनाली बीबी को नवजात शिशु सहित बांग्लादेश में ‘पुशबैक’ कर दिया गया था।
अभिषेक बनर्जी का कहना है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद ही केंद्र सरकार सोनाली और उनके बच्चे को वापस लाने को बाध्य हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान सोनाली बीबी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
तृणमूल सांसद ने कहा कि बांग्ला बोलने के अपराध में सोनाली को उसके बच्चे के साथ बांग्लादेश भेज दिया गया। अदालतों के निर्देश के बाद उन्हें वापस लाया गया। इस अन्याय और अत्याचार की कीमत भाजपा और केंद्र सरकार को चुकानी पड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या के कारण अभिषेक बनर्जी मंगलवार को रामपुरहाट देर से पहुंचे, लेकिन सभा समाप्त होने के तुरंत बाद वे सीधे रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए और सोनाली बीबी से मुलाकात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता