Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में इस समय एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) सुनवाई प्रक्रिया चल रही है। एन्यूमरेशन फॉर्म में किसी भी तरह की त्रुटि पाए जाने पर नागरिकों को सुनवाई केंद्र में बुलाया जा रहा है, जहां उन्हें उचित दस्तावेज दिखाकर अपनी नागरिकता का प्रमाण देना पड़ रहा है। इस सूची में अब आम लोगों के साथ-साथ प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हो गई हैं।
सोमवार को यह खबर सामने आई थी कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता देव तथा विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एसआईआर सुनवाई का नोटिस भेजा गया है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
मंगलवार को रामपुरहाट में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा,
“अमर्त्य सेन को भी सुनवाई का नोटिस भेजा गया है! सोचिए, देश के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति को भी इन्होंने नहीं छोड़ा। टॉलीवुड के सबसे चमकते सितारे, अभिनेता-सांसद देव को नोटिस, देश का नाम रोशन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नोटिस—क्या यह सब साजिश नहीं है?”
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि इस तरह की कार्रवाइयों के जरिए चुनिंदा लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जो लोग यह सब कर रहे हैं, उन्हें मतदान के जरिए जवाब देना होगा।
उन्होंने जनसभा से आह्वान किया कि लोकतांत्रिक तरीके से साजिशों का जवाब दिया जाए और आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय