Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 06 जनवरी (हि.स.)। गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 67वें उत्तर बिहार प्रांत अधिवेशन का समापन हो गया। अधिवेशन के समापन के बाद बिहार के 20 जिलों से आए अभाविप कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए। इसके उपरांत अभाविप के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिवेशन की सफलता और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी।
प्रेस को संबोधित करते हुए अभाविप के बिहार-झारखंड प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि गोपालगंज में आयोजित प्रांत अधिवेशन पूरी तरह सफल रहा। इसमें आमजन से लेकर शिक्षक, व्यवसायी, मजदूर, विद्यार्थी और पूर्व कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के माध्यम से गोपालगंज छात्र शक्ति का केंद्र बनकर उभरा है।
याज्ञवल्क्य शुक्ला ने बताया कि आगामी एक वर्ष तक अभाविप शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस करेगी। कैंपस में शैक्षणिक माहौल को सशक्त बनाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे। कॉलेजों में पेयजल, पुस्तकालय, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी और जरूरत के अनुसार आंदोलन व संवाद किए जाएंगे।
इंडो- नेपाल बॉर्डर पर सर्वे कराएगी अभाविप
याज्ञवल्कय शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसे ध्यान में रखते हुए अभाविप अब कैंपस स्तर पर दो बड़े अभियान चलाएगी। इनमें एक अभियान अवैध घुसपैठ के खिलाफ जन-जागरूकता और आंदोलन से जुड़ा होगा। वहीं नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में अभाविप द्वारा सर्वे कराया जाएगा, जिसमें ड्रग्स, नारकोटिक्स, आतंकवाद और युवा विरोधी गतिविधियों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घुसपैठ देश के विकास में बाधक है और इस पर सख्त रुख जरूरी है।
अधिवेशन में शामिल सभी छात्र हैं भारत के प्रवक्ता
अधिवेशन में शामिल छात्रों के बारे में उन्होंने कहा कि यहां से लौटने वाले सभी छात्र अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रवाद और सीमा सुरक्षा के प्रवक्ता बनकर जाएंगे। वे समाज को जागरूक करेंगे और कैंपस से जुड़ी समस्याओं को मजबूती से उठाएंगे। कैंपस की जिम्मेदारी का शंखनाद कर सभी छात्र-छात्राएं यहां से लौटे हैं।
मौके पर प्रान्त संगठन मंत्री राकेश मौर्या, प्रांताध्यक्ष विवेकानन्द तिवारी, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, विभाग प्रमुख मनोज सिंह, जिला प्रमुख मुकुल शर्मा, नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन, जिला संयोजक मंजीत राय, विभाग संयोजक अनीश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त