Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 06 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
पुलिस ने ड्यूटी के दौरान बीमारी के कारण दिवंगत हुए पुलिस जवान के प्रति संवेदना व्यक्त
करते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के नेतृत्व
में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जवान की पत्नी को 11 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
यह सहायता राशि सोनीपत पुलिस की ओर से दी गई।
इस अवसर
पर पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर सेवा देने वाले प्रत्येक
जवान का योगदान विभाग के लिए अमूल्य होता है। पुलिस विभाग अपने साथियों की निष्ठा और
समर्पण को सदैव स्मरण रखता है तथा कठिन समय में उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा
रहता है।
कार्यक्रम
में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पूर्वी क्षेत्र सोनीपत
प्रबीना पी., पुलिस उपायुक्त अपराध नरेंद्र कादयान, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत
सिंह, लेखाकार सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित
रहे।
अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। दिवंगत
जवान सिपाही सोमबीर मूल रूप से गांव अहीरका, जिला जींद के निवासी थे। उनकी तैनाती सोनीपत
जिले की मुण्डलाना चौकी में थी। उन्होंने आठ वर्ष छह माह की सेवा अवधि पूरी की। ब्रेन
ट्यूमर बीमारी के कारण 30 नवंबर 2025 को उनका निधन हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना