युवा अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था देना प्राथमिकता : बार अध्यक्ष
वाराणसी, 05 जनवरी(हि. स.)। दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के पास आज कचहरी में बैठने का स्थान नहीं है। बैठने के लिए लड़ाई हो रही है। मेरी पहली प्राथमिकता है कि युवा अधिवक्ताओं को बैठने की उचित व्यवस्था दूं।
बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद


वाराणसी, 05 जनवरी(हि. स.)। दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के पास आज कचहरी में बैठने का स्थान नहीं है। बैठने के लिए लड़ाई हो रही है। मेरी पहली प्राथमिकता है कि युवा अधिवक्ताओं को बैठने की उचित व्यवस्था दूं।

बार अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि विकसित माहौल बनाने के लिए सूचीबद्ध कार्यों को कराया जाएगा। अधिवक्ताओं के मुद्दों के लिए लड़ता रहूंगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के माध्यम से मेरी कोशिश होगी कि काशी के गौरव को बढ़ाया जाए। न्यायालय में एक मिसाल कायम की जाए। नियमित बैठकों को करा कर अधिवक्ताओं के पक्ष में आवश्यक कार्य कराए जाएं। पुराने मुकदमों में ठीक से पैरवी हो, इसके लिए भी प्रयास किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद