उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिला कांग्रेस मुखर, सीबीआई जांच की मांग
—लहुराबीर आज़ाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा,महिला नेत्रियों ने सरकार पर साधा निशाना वाराणसी,5 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिला कांग्रेस मुखर है। सोमवार शाम को इस मामले को लेकर जिला व महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिला कांग्रेस की श्रद्धांजलि सभा


—लहुराबीर आज़ाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा,महिला नेत्रियों ने सरकार पर साधा निशाना

वाराणसी,5 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिला कांग्रेस मुखर है। सोमवार शाम को इस मामले को लेकर जिला व महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में लहुराबीर चौराहे पर स्थित आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

सभा में महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अनुराधा यादव व महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिया गया “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा आज पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है। अंकिता भंडारी जैसी 19 वर्षीय बेटी को न्याय न मिलना सरकार की संवेदनहीनता और सत्ता संरक्षण की राजनीति को उजागर करता है। महिला नेत्रियों ने कहा कि उत्तराखंड की 19 वर्षीय बेटी अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। सभा में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और पूरे प्रकरण की स्वतंत्र सीबीआई जाँच की माँग की गई।

सभा में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। दोषी चाहे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। सभा में संजीव सिंह,सतनाम सिंह,दिलीप चौबे,पूनम कुंडु,हसन मेहदी कब्बन,प्रमोद वर्मा,संतोष चौरसिया,राजेन्द्र गुप्ता,रेनू चौधरी, रंजना गुप्ता,अफसर खां, रोहित दुबे,परवेज खां आदि शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी