Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 05 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) सुनील कुमार मीणा को उनके वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त पुलिस विभाग का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस नई जिम्मेदारी के तहत मीणा पुलिस से जुड़े मामलों और जनसंपर्क को संभालेंगे और मीडिया के माध्यम से विभाग की नीतियों और गतिविधियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पद अधिकारी और विभाग के लिए जनसंपर्क को और मजबूत बनाने का अवसर है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार