राजगढ़ः दो मकानों से नकदी सहित 93 हजार का माल चोरी,केस दर्ज
राजगढ़,5 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे से लगी श्रीराम काॅलोनी स्थित दो घरों से रविवार की रात अज्ञात बदमाश 33 हजार नकद, दो मोबाइल और चांदी की पायजेब व कान की बालियां चोरी कर ले गए, जिनकी कुल कीमत 9
सहित 93 हजार का माल चोरी,केस दर्ज


राजगढ़,5 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे से लगी श्रीराम काॅलोनी स्थित दो घरों से रविवार की रात अज्ञात बदमाश 33 हजार नकद, दो मोबाइल और चांदी की पायजेब व कान की बालियां चोरी कर ले गए, जिनकी कुल कीमत 93 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को मौका-मुआयना कर दोनों प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर पड़ताल शुरु की।

पुलिस के अनुसार श्रीराम काॅलोनी निवासी 48 वर्षीय मनीष पुत्र सेवाराम लोधी ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए और कमरे में रखा रियल कंपनी का मोबाइल,कान की बालियां और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। वहीं श्रीराम काॅलोनी में ही रहने वाले 45 वर्षीय घीसालाल पुत्र भंवरलाल विश्वकर्मा ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश छत के रास्ते से घुसे और कमरे से एक मोबाइल, चांदी की पायजेब व 13 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। दोनों घरों से चोरी गए माल की कुल कीमत 93 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक