Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। जिला परिषद धनबाद की उपाध्यक्ष सरिता देवी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला अभियंता कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के बाहर तालाबंदी कर दिया। इस दौरान जिला परिषद में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
पमीडिया से बातचीत में जिप उपाध्यक्ष सरिता देवी ने कहा कि जिला परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद के कुछ पदाधिकारी और संवेदक आपसी मिलीभगत से योजनाओं में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सरिता देवी ने यह भी बताया कि उन्होंने कई विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी और संचिकाएं उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं द्वारा अब तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
उनका आरोप है कि महत्वपूर्ण फाइलें और अभिलेख छिपाकर भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया जा रहा है। हालांकि मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर जिप उपाध्यक्ष यह स्पष्ट नहीं कर सकीं कि कथित भ्रष्टाचार में कौन-कौन से ठेकेदार और पदाधिकारी शामिल हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा