Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भाेपाल, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में जयप्रकाश (जेपी) जिला चिकित्सालय में मरीजों को फफूंद लगी दवाइयाँ दिए जाने के मामले को लेकर साेमवार काे यूथ कांग्रेस ने विराेध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव धनंजी गिरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ ये विरोध दर्ज कराया। इस दाैरान अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को उजागर करते हुए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। सीएमओ की अनुपस्थिति में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से कांच का आईना दिखाकर स्वास्थ्य व्यवस्था की सच्चाई सामने रखी गई और फफूंद लगी दवा को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया गया।
यूथ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, ताकि गरीब और आम मरीज सरकारी अस्पतालों से भरोसा खो दें और निजी अस्पतालों की ओर मजबूर हों। यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव धनंजी गिरी ने कहा कि “जेपी अस्पताल में मरीजों को फफूंद लगी दवाइयाँ देना बेहद गंभीर अपराध है। अगर समय रहते यह दवा मरीज को दी जाती तो उसकी जान जा सकती थी। सीएमओ का मौके पर मौजूद न होना यह दर्शाता है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी जवाबदेही से बच रहे हैं। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो यूथ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।”
प्रदेश सचिव अनिकेत द्विवेदी ने कहा कि फफूंद लगी दवाइयां देना महज लापरवाही नहीं, बल्कि साजिश का हिस्सा है। उनका आरोप है कि जानबूझकर सरकारी अस्पतालों की छवि खराब की जा रही है, ताकि मरीज वहां जाना बंद कर दें और मजबूरी में निजी अस्पतालों में इलाज कराएं। इससे गरीब मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और निजी अस्पतालों को सीधा फायदा मिलेगा।
यूथ कांग्रेस नेता अमन पठान ने कहा कि “सरकारी अस्पताल आम और गरीब लोगों की आखिरी उम्मीद होते हैं, लेकिन यहाँ इलाज के नाम पर ज़हर दिया जा रहा है। यह पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की विफलता है। एनएसयूआई इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी।” वहीं मयंक सिंह ने कहा कि “जेपी अस्पताल में जो हो रहा है वह केवल लापरवाही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का परिणाम है। अगर आज कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में और बड़ी घटनाएँ होंगी। युवा कांग्रेस मरीजों के हक की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी।” इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गिरी, अभय सोलंकी, प्रियांक सैकवार, अनिकेत द्विवेदी एवं अन्य साथी भारी संख्या में मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे