अंबिकापुर: पीवीटीजी शिक्षित युवाओं को मिलेगा अतिथि शिक्षक बनने का अवसर
अंबिकापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, धान खरीदी, मतदाता द
समय सीमा की बैठक


अंबिकापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, धान खरीदी, मतदाता दावा-आपत्ति, पीवीटीजी रोजगार सहित विभागीय लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने एसआईआर की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि मतदाता सूची से संबंधित सभी दावा-आपत्ति प्रकरणों का समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन एंट्री के दौरान जन्म, निवास, आय तथा विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) से संबंधित पात्र मतदाताओं के नाम किसी भी स्थिति में न कटें और पीवीटीजी मतदाताओं के नाम विशेष सतर्कता के साथ सुनिश्चित किए जाएं।

समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिले में धान खरीदी के लिए मात्र 19 दिन शेष हैं, ऐसे में सभी संबंधित विभाग कार्यों में और अधिक गति लाएं। उन्होंने जारी सभी टोकनों का शत-प्रतिशत सत्यापन, रकबा समर्पण बढ़ाने, समितियों पर सतत निगरानी तथा अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। संवेदनशील समितियों में धान उठाव पर विशेष निगरानी रखने, डीओ कटने के बाद समय पर उठाव सुनिश्चित करने, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग करने तथा एकीकृत किसान पोर्टल में रकबा सुधार का विवरण 7 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान समय पर हो, यह सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने जोर दिया।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलवार बच्चों के आधार अपडेटेशन में तेजी लाने तथा जन्म, जाति और आय प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों की सूची एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी पात्र बच्चा शासकीय योजनाओं से वंचित न रहे।

आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पीवीटीजी वर्ग के 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षित युवाओं की पहचान कर काउंसिलिंग कराई जाए, जिससे आगामी शैक्षणिक सत्र में अतिथि शिक्षक एवं अतिथि व्याख्याता की भर्ती प्रक्रिया में उन्हें प्राथमिकता के साथ अवसर दिया जा सके।

दूरस्थ ग्रामों एवं पारा-टोलों में जहां लोगों को 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर पीडीएस दुकान जाना पड़ता है, वहां गांव में ही राशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ से आश्रित ग्रामों की सूची प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम तथा विभागवार लंबित प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण, डीएमएफ मद से स्वीकृत पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यों की यूसीसी शीघ्र उपलब्ध कराने और अपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निर्माण एजेंसियों को कार्य पूर्ण होने के बाद समय पर टीएस जारी करने को भी कहा गया।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने दरिमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रगति लाने, ऑपरेशन थियेटर को फंक्शनल करने हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था तथा जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत सहायता राशि का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम जनमन योजनांतर्गत मल्टी पर्पज सेंटर, सड़क, पीएम आवास, आंगनबाड़ी केंद्र, मोबाइल कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण सहित अन्य कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह