झोलाछाप इंजेक्शन ने छीनी किशोर की सांसें, सड़क पर उतरा गांव का आक्रोश
मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा ग्राम पंचायत अंतर्गत पंडितपुर गांव में झोलाछाप द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार शाम शव को सड़क पर रखकर ड्रमंडगंज–हलिया
सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाते एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह।


मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा ग्राम पंचायत अंतर्गत पंडितपुर गांव में झोलाछाप द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार शाम शव को सड़क पर रखकर ड्रमंडगंज–हलिया मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे करीब चार घंटे तक आवागमन ठप रहा।

पंडितपुर निवासी हीरालाल धरकार का पुत्र राजन कुमार रविवार को घर पर सूखी लकड़ियां काट रहा था, तभी लकड़ी का टुकड़ा उछलकर उसके माथे पर लग गया। जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए वह रतेह चौराहा स्थित दिव्यांशी मेडिकल स्टोर पहुंचा, जहां झोलाछाप द्वारा उसका इलाज किया गया। सोमवार दोपहर राजन दोबारा ड्रेसिंग व इंजेक्शन लगवाने साइकिल से मेडिकल स्टोर गया।

आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उल्टियां होने लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

किशोर की मौत के बाद झोलाछाप उसे कार से घर ले गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन व ग्रामीण उग्र हो गए और शाम करीब चार बजे मेडिकल स्टोर के सामने शव रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष भारत सुमन व पुलिस बल ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन एसडीएम व सीएमओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।

एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई। पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा