कन्नौज सदर तहसील में वकीलों ने की नारेबाजी, नहीं करेंगे काम
कन्नौज, 05 जनवरी (हि. स.)। तहसील कन्नौज में बार और बेंच के बीच बढ़ता हुआ तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों पक्ष एक दूसरे से आमने सामने वार्ता को भी तैयार नहीं हैं। आज जैसे ही सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस शुरु हुआ ताे अधिवक्ता प्रशासन विरोधी ना
कन्नौज: बढ़ा तनाव, वकीलों ने घूम घूम कर की नारेबाजी, नही करेंगे काम


कन्नौज, 05 जनवरी (हि. स.)। तहसील कन्नौज में बार और बेंच के बीच बढ़ता हुआ तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि दोनों पक्ष एक दूसरे से आमने सामने वार्ता को भी तैयार नहीं हैं। आज जैसे ही सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस शुरु हुआ ताे अधिवक्ता प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे।

इस बीच पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने नारेबाजी सुनकर एसडीएम सदर से कहा कि वे या तो अधिवक्ताओं से वार्ता कर समस्या का समाधान करें या फिर अराजकता फैलाने के लिए अधिवक्ताओं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराएं। इसी बीच अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से तहसील सभागार में जाने की कोशिश की तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। कहा गया कि ज्ञापन देने के लिए 5 अधिवक्ताओं का समूह अंदर आ जाये। इस पर अधिवक्ताओं ने इनकार कर दिया।

बाद में अधिवक्ताओं ने अपना ज्ञापन सार्वजनिक करते हुए इसकी प्रति मीडिया को जारी की। ज्ञापन में उप जिलाधिकारी कन्नौज वैशाली और तहसीलदार कन्नौज अर्पित कुमार यादव (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए हैं। इन दाेनाें अधिकारियाें का ट्रांसफर करने सहित कई मांगें की गई हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय यादव का कहना है कि जब तक उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तब तक सभी अधिवक्ता तहसील कन्नौज स्थित सभी चकबन्दी व राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा