Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सेना की 14 इन्फैंट्री डिवीजन ने सोमवार को देहरादून में वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। यह आयोजन मेजर जनरल नवीन महाजन, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), 14 इन्फैंट्री डिवीजन के मार्गदर्शन में संचालित आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से सीधा संवाद स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि दिसंबर 2024 से अब तक देहरादून शहर में लगभग 28 हजार पूर्व सैनिकों को जियो-लोकेट किया गया है। ‘सतत मिलाप’ अभियान के तहत डिवीजन की टीमों ने घर-घर जाकर 5,893 पूर्व सैनिकों, 1,137 विधवाओं और 36 वीर नारियों से संपर्क किया, जबकि दर्ज 512 शिकायतों में से 93 प्रतिशत का निस्तारण कर दिया गया है। इस अवसर पर अक्षम पूर्व सैनिकों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, हीयरिंग एड और इलेक्ट्रिक स्कूटर वितरित किए गए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मेजर जनरल नवीन महाजन ने कहा कि यह कार्यक्रम सेना की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके तहत वह सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ी रहती है। कार्यक्रम का समापन नए साल की शुभकामनाओं और संवाद के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार