दिल्ली में ‘रोड सेफ्टी मंथ–2026’ का आयोजन, 39 हजार से अधिक लोगों को किया गया जागरूक
नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 से 31 जनवरी तक ‘रोड सेफ्टी मंथ–2026’ मनाया जा रहा है। ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा 1 से 31 जनवरी तक ‘रोड सेफ्टी मंथ–2026’ मनाया जा रहा है। ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा के निर्देशन में राजधानी भर में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा ने सोमवार को बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने इस अभियान के तहत शहर के प्रमुख और अधिक यातायात वाले चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को यातायात नियमों के पालन, सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल और सड़क पर आपसी सम्मान के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना है।

अभियान के दौरान शक्ति नगर चौक, मोती नगर, सरदार पटेल मार्ग, मदरसा चौक (अरविंदो मार्ग), उत्तम नगर रेड लाइट, मधुबन चौक, कड़कड़ी मोड़ रेड लाइट, बुराड़ी चौक, कौटिल्य मार्ग और 11 मूर्ति समेत कुल 11 प्रमुख चौराहों पर विशेष जागरूकता ड्राइव चलाई गई। रोड सेफ्टी सेल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालकों से सीधे संवाद किया और सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम संदेश दिए।

लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, लेन अनुशासन बनाए रखने और ट्रैफिक सिग्नल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई। अभियान को लोगों का सकारात्मक सहयोग मिला है और अब तक करीब 39,800 से अधिक सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया जा चुका है।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये आंकड़े अंतरिम हैं, क्योंकि सड़क सुरक्षा माह के तहत गतिविधियां 31 जनवरी तक जारी रहेंगी। आने वाले दिनों में अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जा सके।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित, अनुशासित व दुर्घटना-मुक्त सड़क व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी