Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अनूपपुर शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर 6 जनवरी से एक सप्ताह तक जिले में चारों विकासखंडों सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिसमे स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित संवाद कार्यक्रम,वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता सहित अन्ये कार्यक्रम आयोजित होगे।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अनूपपुर के चेयरमैन डॉ. आर.पी. सोनी ने सोमवार को बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के पूर्व सेवा सप्ताह मनाया जायेंगा। इसके अंतर्गत 6 जनवरी से आयोजित होने वाले जो कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जीवन विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर आधारित निबंध प्रतियोगिता। 7 जनवरी को विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर आधारित संवाद, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता, 8 जनवरी को स्वच्छ राष्ट्र, स्वस्थ समाज अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता संदेश, पोस्टर एवं जन जागरूकता गतिविधियां, 9 जनवरी को स्वस्थ युवा,स्वस्थ भारत एवं नशा मुक्त समाज के उद्देश्य से नशा मुक्ति अभियान, नुक्कड़ नाटक, जन-जागरूकता रैली। 10 जनवरी को सेवा कार्य दिवस, सेवा कार्य दिवस में वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सेवा,बाल संरक्षण अंतर्गत बच्चों हेतु सेवा कार्य, दिव्यांगजनों के लिए सहायतात्मक एवं सेवा गतिविधियाँ। 11 जनवरी को स्वास्थ्य शिविर / नेत्र परीक्षण शिविर, 12 जनवरी को सेवा सप्ताह का समापन समारोह में रक्तदान, जागरूकता अभियान एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला