Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स)। देश की एक प्रमुख ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सोमवार को 'ईट-राइट' नाम से एक नई श्रेणी लॉन्च करने की घोषणा की है, जो 50 से ज्यादा शहरों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपयोगकर्ताओं के लिए एक नई कैटेगरी है। इस पहल के तहत यूजर्स को एक ही स्थान पर उच्च प्रोटीन, कम कैलोरी और बिना अतिरिक्त चीनी वाले भोजन के ऑप्शन मिलेंगे।
स्विगी ने एक बयान में कहा कि ‘ईट-राइट’ के जरिये दो लाख से अधिक रेस्तरां के 18 लाख से अधिक व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने अपने ऑर्डर के आधार पर कुछ रोचक तथ्य भी साझा किए हैं। इसके अनुसार भारत के टियर-2 शहरों में महानगरों की तुलना में स्वास्थ्यवर्धक भोजन के ऑर्डर में सालाना आधार पर दोगुनी वृद्धि देखी गई है। इस दौड़ में चंडीगढ़, गुवाहाटी, लुधियाना और भुवनेश्वर सबसे आगे रहे हैं।
स्विगी के उपाध्यक्ष (खाद्य रणनीति, ग्राहक अनुभव और नई पहल) दीपक मालू ने कहा, ”ईट-राइट के साथ हम ऐसे भोजन के विकल्प दे रहे हैं, जो उपयोगकर्ताओं के नियमित ऑर्डर में आसानी से फिट हो जाते हैं। स्पष्ट वर्गीकरण की वजह से यह चुनाव करने की दुविधा को दूर करता है और भोजन में स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों को जोड़ता है।”
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर