उज्जैन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव 8 से 10 जनवरी तक
उज्जैन , 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के संयोजन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव होने जा रहा है। 8 से 10 जनवरी तक होने वाले इस समागम में प्रदेश के 24 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हों
उज्जैन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव 8 से 10 जनवरी तक


उज्जैन , 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के संयोजन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव होने जा रहा है। 8 से 10 जनवरी तक होने वाले इस समागम में प्रदेश के 24 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे।

विद्यार्थियों के इस लघुकुंभ को सफल बनाने के लिए विवि के कुलगुरू प्रो.अर्पण भारद्धाज ने 23 विभिन्न समितियों का गठन किया है,जो व्यवस्थाओं का संचालन करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल