Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्णिया, 05 जनवरी (हि.स.)।
पूर्णिया को कौशल और रोजगार का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात कर “पूर्णिया इंटरनेशनल स्किल सेंटर” की स्थापना का प्रस्ताव सौंपा।
सांसद ने बताया कि पूर्णिया और कोसी-सीमांचल क्षेत्र में 65 प्रतिशत से अधिक युवा आबादी है, लेकिन आधुनिक कौशल प्रशिक्षण के अभाव में बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है। प्रस्तावित सेंटर में आईटी-AI, ड्रोन टेक्नोलॉजी, एविएशन, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी, एग्री-टेक, ग्रीन एनर्जी और विदेशी भाषा प्रशिक्षण जैसे कोर्स संचालित किए जाएंगे।
उन्होंने पीएमकेवीवाई 4.0 और स्किल रेजोल्यूशन 2026 के तहत 150 करोड़ के विशेष पैकेज, ड्रोन आधारित कृषि प्रशिक्षण और महिला-युवा अप्रेंटिसशिप को प्राथमिकता देने की मांग की। सांसद ने कहा कि यह सेंटर पूर्वोत्तर बिहार के लिए रोजगार, उद्यमिता और कौशल विकास का नया हब बनेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह