एसआईआर को लेकर मुख्यमंत्री की आशंका पूरी तरह निराधार : शमिक भट्टाचार्य
कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में ‘विशेष निवेश क्षेत्र’ (स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जताई जा रही आशंकाओं पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद शमिक भट्टाचार्य
शमिक भट्टाचार्य


कोलकाता, 05 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में ‘विशेष निवेश क्षेत्र’ (स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जताई जा रही आशंकाओं पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा पलटवार किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री के बयानों को पूरी तरह निराधार और अमूलक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर विकास की राह में बाधा उत्पन्न कर रही है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत में शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री एसआईआर को लेकर आम जनता के बीच भय का वातावरण बना रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है।

शमिक भट्टाचार्य ने कहा, “मुख्यमंत्री का यह कहना कि एसआईआर के जरिए जमीन हड़प ली जाएगी, सरासर भ्रामक है। सच्चाई यह है कि यह कानून औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए लाया गया है। ममता बनर्जी विकास विरोधी राजनीति को बनाए रखने के लिए ऐसे बयान दे रही हैं।”

भाजपा नेता ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश के अन्य राज्य निवेश आकर्षित करने के लिए नीतिगत सुधार कर रहे हैं, तब पश्चिम बंगाल सरकार केवल बाधाएं खड़ी कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज बंगाल के युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। यदि यहां आधुनिक औद्योगिक ढांचा नहीं बनेगा, तो निवेश कैसे आएगा? मुख्यमंत्री जानबूझकर निवेशकों को डराने का काम कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में भूमि अधिग्रहण का मुद्दा हमेशा से संवेदनशील रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में आशंका जताई थी कि एसआईआर से किसानों और आम लोगों के हित प्रभावित हो सकते हैं। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राज्य को औद्योगिक रूप से पीछे धकेलने की साजिश करार दिया है।

शमिक भट्टाचार्य के इस बयान के बाद राज्य में एसआईआर और भूमि नीति को लेकर राजनीतिक बहस और तेज होने के आसार हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता