Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिवनी, 05 जनवरी(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कलेक्टर शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने संयुक्त रूप से सोमवार को बबरिया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए पेयजल शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही जल परीक्षण शाला का निरीक्षण कर संधारित रिकार्ड, सैंपल जांच प्रक्रिया एवं रिपोर्टिंग व्यवस्था की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर के प्रत्येक वार्ड के कम से कम दो घरों से नियमित रूप से जल के सैंपल लेकर उनकी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि पेयजल की गुणवत्ता पर सतत निगरानी बनी रहे। उन्होंने निर्धारित मानकों के अनुरूप स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने, अभिलेखों के समुचित संधारण तथा प्लांट की मशीनरी के सुचारु संचालन के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी ने सुआखेड़ा स्थित इंटेकवेल का निरीक्षण किया। यहां इंटेकवेल की कार्यप्रणाली, जल आवक की स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने जल की गुणवत्ता एवं सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने, आवश्यक रखरखाव व साफ-सफाई तथा तकनीकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
ग्रीष्मकाल में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने भीमगढ़ बांध एवं बबरिया तालाब से अनाधिकृत रूप से पंप से पानी लेने वालों को पहले समझाइश देने तथा सुधार न होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा कलेक्टर एवं एसपी ने नगरीय क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। बस स्टैंड के पास स्थित नाले की सफाई, पुल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए गए। प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे प्रस्तावित हॉकर जोन के लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन कर नगरपालिका को विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए उन्नत एवं व्यवस्थित प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर शीघ्र हटाने के निर्देश भी दिए गए।
अंत में मठ तालाब के पास स्थित ओएचटी टैंक की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूर्वी तिवारी, सीएमओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया