Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 05 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट कर पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल इलाके में सरस्वती प्रतिमाओं को तोड़ने के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि रविवार रात महिषादल के गड़कमलपुर क्षेत्र के काठालपट्टी में प्रतिमा कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही सरस्वती पूजा की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया।
अपने पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सरस्वती पूजा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और यदि इस तरह बार-बार तैयार प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया जाता रहा, तो इससे प्रतिमा कलाकारों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में शामिल दोषियों को अब तक कोई सजा नहीं दी गई, जिसके कारण ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने इसे हिंदुओं की आस्था पर सीधा हमला बताते हुए राज्य सरकार की नीतियों पर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन से मांग की कि इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था पर बार-बार हो रहे ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खबर लिखे जाने तक, प्रशासन या पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय