Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिद्धार्थनगर, 05 जनवरी (हि.स.)। जनपद के बांसी थाना क्षेत्र के रतनसेन काॅलेज के निकट इटवा जाने वाले मार्ग पर आमने-सामने दो मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई। ग्राम हरिद्वार निवासी विशाल उर्फ रिंकू(28) की गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति हिमांशु मिश्र पुत्र बालकेश्वर मिश्र निवासी मलहवार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। इलाज के लिए इसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मृतक विशाल उर्फ रिंकू मोटर साइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी बीच रतनसेन काॅलेज के निकट इटवा मार्ग पर दूसरी मोटर साइकिल ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रिंकू की मौके पर मौत हो गई। दूसरा वाहन चालक हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 112 ने मौके पर पहुँचकर घायल को सीएचसी बांसी पहुंचाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बांसी मृत्यंजय पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थनगर भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी