कोरबा : जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं
कोरबा, 05 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन के दौरान जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्थ पहाड़ी एवं वनांचल अंचलों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्
जनदर्शन में कलेक्टर ने व्यवस्था और पीवीटीजी आजीविका मामलों में त्वरित निराकरण के निर्देश


कोरबा, 05 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन के दौरान जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ दूरस्थ पहाड़ी एवं वनांचल अंचलों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे थे।

कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामलों की जांच कर शीघ्र, न्यायसंगत एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों, श्रमिकों एवं आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जनदर्शन में विशेष रूप से धान विक्रय, रकबा संशोधन एवं त्रुटिपूर्ण गिरदावरी से संबंधित शिकायतें सामने आईं। कलेक्टर श्री दुदावत ने इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य अधिकारी को धान उपार्जन से जुड़े प्रकरणों की जांच कर वास्तविक हितग्राहियों को शीघ्र राहत प्रदान करने तथा राजस्व अधिकारियों को गिरदावरी एवं रकबा संशोधन के मामलों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

नगर के सर्वमंगला मंदिर के समीप स्थित स्नेह सदन वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध पदुम लाल दिकसेना द्वारा संस्थान में अव्यवस्था एवं दुर्व्यवहार की शिकायत प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सहायक कलेक्टर को तत्काल स्नेह सदन का निरीक्षण कर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उप संचालक, समाज कल्याण विभाग को वृद्धाश्रम की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए।

जनदर्शन के दौरान गढ़ उपरोड़ा पंचायत के ग्राम कदमझेरिया के पीवीटीजी समुदाय के पहाड़ी कोरवा वर्ग के पहारू राम, बिफईया राम, अमृत लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने आजीविका संवर्धन के लिए बकरी पालन हेतु सहायता का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पशुधन विभाग को प्रकरण प्रेषित कर पात्र लाभार्थियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कटघोरा विकासखंड के ग्राम जवाली निवासी लकेश्वर प्रसाद ने आवेदन देकर बताया कि दीपका–कटघोरा पहुंच मार्ग पर खोलार नाला के समीप उनकी खसरा नंबर 190/15 भूमि पर प्रशासन द्वारा पुल एवं सड़क का निर्माण किया गया है, किंतु लंबे समय बीत जाने के बावजूद उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने इस मामले में एसडीएम कटघोरा को संपूर्ण जांच कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पाली विकासखंड के ग्राम गोपालपुर निवासी राजेन्द्र सिंह मरावी ने ग्राम अण्डीकछार स्थित अपनी नानी श्रीमती दुखनी बाई की भूमि का ऑनलाइन राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पाली को जांच कर आवेदक को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त जनदर्शन में अवैध निर्माण रोकने, अतिक्रमण हटाने, अधिक बिजली बिल की जांच, नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति, वनाधिकार पट्टा, सीमांकन, मजदूरी भुगतान, रोजगार, मानदेय सहित विभिन्न विषयों पर कुल 95 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर राहत मिलना सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी