अंबिकापुर : एसएसपी ने जारी किया तबादला आदेश, कई थाना-चौकी प्रभारी बदले
अंबिकापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा साेमवार काे जारी आदेश के तहत जिले के कई थाना और चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची मे
पुलिस तबादला आदेश


अंबिकापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा साेमवार काे जारी आदेश के तहत जिले के कई थाना और चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची में दो निरीक्षक, चार उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक शामिल हैं।

आदेश के अनुसार निरीक्षक प्रदीप जायसवाल को थाना प्रभारी गांधीनगर से हटाकर थाना प्रभारी लुण्ड्रा बनाया गया है, जबकि निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना प्रभारी गांधीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक संपत पोटाई को थाना अंबिकापुर से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी लखनपुर बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक रामनारायण पटेल को थाना प्रभारी लुण्ड्रा से चौकी प्रभारी लुण्ड्रा नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा उप निरीक्षक दिलीप दुबे को चौकी प्रभारी रघुनाथपुर से स्थानांतरित कर थाना गांधीनगर भेजा गया है, जबकि उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे को थाना गांधीनगर से रक्षित केंद्र अंबिकापुर भेजा गया है। प्रधान आरक्षक रामबचन का तबादला थाना कमलेश्वरपुर से थाना सीतापुर किया गया है तथा प्रधान आरक्षक रामजीत लकड़ा को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना कमलेश्वरपुर पदस्थ किया गया है। वहीं आरक्षक संजीत मिर्रे को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से यातायात शाखा अंबिकापुर भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह