Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को पंवासा थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अमजद खान को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस से बचने के लिए वह बाइक से भागने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान वह गिरकर घायल हो गया। तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किया है।
पवासा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम ताजपुर निवासी अमजद पिता रहीम खान वर्ष 2013 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ उज्जैन सहित अन्य जिलों में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें अवैध शराब तस्करी, जुआ, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार, डकैती की योजना, पशु क्रूरता, गौवंश वध, गौमांस परिवहन और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि अमजद खान थाना पवासा के डकैती व अवैध हथियार के एक प्रकरण में फरार था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम ने पिंगलेश्वर मार्ग पर उसकी घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अमजद बाइक से भागने लगा। थोड़ी दूर जाने पर उसकी बाइक फिसल गई और वह गिरकर घायल हो गया। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल