Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तर 24 परगना, 05 जनवरी (हि.स. )। उत्तर 24 परगना जिले के मटिया थाना अंतर्गत मोमिनपुर इलाके में प्रेम संबंध को लेकर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सिलाई मिस्त्री युवक के साथ प्रेम संबंध में बंधी एक युवती ने युवक के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान फारूख गाजी (24) और करीमा खातून (20) के रूप में हुई है। दोनों के बीच करीब पांच साल पहले मोबाइल फोन पर बातचीत के जरिए प्रेम संबंध शुरू हुआ था, जो समय के साथ गहरा होता गया। बाद में दोनों ने विवाह करने का फैसला किया।
जानकारी के अनुसार फारूख गाजी पेशे से सिलाई मिस्त्री था और आर्थिक रूप से अपेक्षाकृत कमजोर परिवार से आता था। दूसरी ओर, करीमा खातून का परिवार आर्थिक रूप से अधिक संपन्न है। फारूख के परिवार ने इस विवाह को स्वीकार कर लिया था, लेकिन करीमा के परिवार ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया। फारूख के परिजनों की ओर से कई बार करीमा के परिवार से बातचीत कर सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन हर प्रयास विफल रहा।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रविवार रात फारूख गाजी ने फोन पर करीमा को बताया कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर चुका है। इसके बाद सोमवार तड़के दोनों के घरों के अलग-अलग कमरों से उनके फंदे से लटके शव बरामद किए गए। पुलिस का अनुमान है कि प्रेमी की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद युवती ने भी आत्मघाती कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही मटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बसीरहाट पुलिस मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है और सोमवार को ही शवों का पोस्टमॉर्टम किए जाने की बात कही गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय