Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी 5 जनवरी (हि.स.)। राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोमवार को अपने 56वें जन्मदिन पर कर्रा प्रखंड के सोनमेर माता मंदिर में पूजा अर्चना की और अष्टभुजी दुर्गा का आशीर्वाद लिया। मौके पर नीलकंठ सिंह मुंडा ने माता से सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु का कामना की।
पूजा-अर्चना के उपरांत उनके आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गांव-गांव से आए समर्थक उपस्थित हुए। सभी ने मुंडा को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से उन्हें सम्मानित किया और उनके जनसेवा कार्यों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने कार्यकाल के दौरान ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिससे आज भी आमजन उन्हें स्नेह और सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।
इस अवसर पर परिजनों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक स्वर में उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल राजनीतिक एवं सामाजिक भविष्य की कामना की। जन्मदिन कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और यह दिन उनके समर्थकों के लिए भी एक उत्सव के रूप में यादगार बन गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा