Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 05 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के चितवन में चीनी अपराधियों के एक गिरोह द्वारा बाकायदा कार्यालय खोलकर लोगों से साढ़े 12 करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है।
नेपाल सरकार के साइबर अपराध ब्यूरो के प्रवक्ता दीपकराज अवस्थी के अनुसार, चितवन में एसएमसी एडवर्टाइजिंग सर्विस प्रा.लि. नाम की कंपनी खोलकर उसके आवरण में नेटवर्क फैलाते हुए बड़ी रकम की ठगी की गई। केंद्रीय साइबर ब्यूरो ने लंबी जांच के बाद इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इस समूह के खिलाफ अब तक 255 सामूहिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। ठगी के शिकार लोगों में एक ही परिवार के कई सदस्य भी शामिल हैं। अब तक की शिकायतों के आधार पर 12 करोड़ 8 लाख 16 हजार 372 रुपये की ठगी होने की पुष्टि हुई है, और यह राशि और बढ़ सकती है।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने अंतरराष्ट्रीय आवरण दिखाकर ऑनलाइन स्कैमिंग की। विश्वप्रसिद्ध फिल्म कंपनियों यूनिवर्सल, वार्नर ब्रदर्स और डेंसु के साथ साझीदारी होने तथा फिल्म विज्ञापन देखने के बदले पैसा मिलने का झूठा दावा कर लोगों को एसएमसी नामक मोबाइल ऐप से जोड़ा गया। गिरोह ने पिरामिड मॉडल में संगठन का विस्तार कर संगठित रूप से ठगी की। इसमें करीब 70 हजार सदस्य शामिल थे, जिन्हें तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, किसी वास्तविक काम के बिना नए सदस्यों के पैसों से पुराने सदस्यों को भुगतान करने वाली पोंजी स्कीम अपनाई गई थी। इसके अलावा, ब्लैक रॉक जैसे काल्पनिक फंड में निवेश कर प्रतिदिन 1.2 प्रतिशत तक रिटर्न देने का झांसा देकर भी लोगों से ठगी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास