मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव जयपुर पहुंचे, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने किया स्वागत
भोपाल, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे हैं। वे वहां टीआईई (द इंडस एंटरप्रेन्योर्स) ग्लोबल समिट–2026 में सहभागिता करेंगे। जयपुर पहुंचने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।


भोपाल, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे हैं। वे वहां टीआईई (द इंडस एंटरप्रेन्योर्स) ग्लोबल समिट–2026 में सहभागिता करेंगे। जयपुर पहुंचने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंगवस्त्र्म पहना कर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जयपुर विमानतल पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आईटी सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश भी सभी सेक्टर में विकास कार्यों को गति देते हुए भारत सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश और राजस्थान भाई-भाई हैं। दोनों राज्य अपनी साझा विरासत का संरक्षण करते हुए साझा विकास के लिए निरंतर प्रगतिशील हैं। तकनीक के इस समय में आईटी का विशेष महत्व है। इसके दृष्टिगत दोनों राज्यों में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें, इस उद्देश्य से स्टार्ट-अप, इनोवेटर्स और उद्योगपतियों से संवाद के लिए जयपुर में टी.आई.ई. ग्लोबल समिट आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने पड़ौसी राज्य राजस्थान के साथ वर्षों पुराने विवाद को खत्म कर पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर