Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अंबिकापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में रोजगार के साथ कौशल विकास को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा श्रमिकों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत अंबिकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंडाखुर्द में मनरेगा से जुड़े श्रमिकों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे निर्माण कार्यों में दक्ष बनकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मनरेगा श्रमिकों की कार्यकुशलता बढ़ाकर उन्हें अतिरिक्त आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे मनरेगा कार्यों के साथ-साथ अन्य शासकीय एवं निजी निर्माण कार्यों में भी रोजगार प्राप्त कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों को ईंट जोड़ाई, चिनाई, प्लास्टर, फर्श निर्माण, भवन संरचना की मूल तकनीक, माप-जोख, निर्माण सामग्री की पहचान तथा सुरक्षा मानकों की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद श्रमिक सीधे कार्यस्थल पर अपनी दक्षता का प्रभावी उपयोग कर सकें।
इस प्रशिक्षण से न केवल श्रमिकों की आय में वृद्धि की संभावना बनेगी, बल्कि ग्राम स्तर पर कुशल राजमिस्त्रियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। इससे शासन की विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से सरगुजा जिले में कौशल आधारित रोजगार को बढ़ावा देते हुए ग्रामीण श्रमिकों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह