Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



कोरिया, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने आज सोमवार को धौराटिकरा, बैकुंठपुर स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण कर वहां निवासरत बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान मंत्री नेताम ने बुजुर्गों के साथ काफी समय तक संवाद किया तथा उनके स्वास्थ्य, दैनिक दिनचर्या एवं आश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
मंत्री से चर्चा के दौरान बुजुर्गों ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि 'कलेक्टर चंदन त्रिपाठी कलेक्टर कम, बेट ज्यादा लगती हैं। वे नियमित रूप से यहां आती हैं, हमसे हालचाल पूछती हैं, हमारे अनुभव सुनती हैं और कभी अपने अनुभव भी साझा करती हैं। अपने हाथों से बनाए आचार हो या कोई पकवान जरूर लेकर पहुंचती हैं। आते ही हम सभी के पैर छू कर आशीर्वाद लेना नहीं भूलती। पद कितना भी बड़ा हो, जब इंसान में मानवीयता, संवेदनशीलता और उदारता का गुण समाहित हो तो उन्हें समाज बड़ा बनाता है और वह सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायी बनता है।' बुजुर्गों की यह भावनात्मक बातें सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारीगण भी कुछ समय के लिए भावुक हो गए।
मंत्री नेताम ने कहा कि आज जिस स्थान पर हम पहुंचे हैं, वहां बुजुर्गों का आशीर्वाद और जीवन अनुभव सबसे बड़ा मार्गदर्शन है। उन्होंने कहा कि जीवन एक चक्र है, शैशव, किशोरावस्था, युवावस्था और अंततः बुजुर्ग अवस्था इस दौर से हम सभी को गुजरना है।
मंत्री नेताम ने कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की सराहना करते हुए कहा कि बुजुर्गों के लिए केयर सेंटर प्रारंभ करना एक अत्यंत सराहनीय और संवेदनशील पहल है। उन्होंने इस अवसर पर वृद्धजनों को शाल, कंबल, श्रीफल, फल एवं मिठाई का वितरण भी किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं होता। उम्र के साथ बीमारियों की संभावना बढ़ती है, इसलिए बुजुर्गों के स्वास्थ्य, पोषण एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह