ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचें भारतीय : विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार ने नागरिकों को फिलहाल किसी गैर-जरूरी ईरान यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही वहां रह रहे भारतीयों को विरोध प्रदर्शनों की जगह से भी बचने की सलाह दी गयी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के डेवलपमेंट को देखते
ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचें भारतीय : विदेश मंत्रालय


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार ने नागरिकों को फिलहाल किसी गैर-जरूरी ईरान यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही वहां रह रहे भारतीयों को विरोध प्रदर्शनों की जगह से भी बचने की सलाह दी गयी है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के डेवलपमेंट को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें।

मंत्रालय के अनुसार ईरान में अभी मौजूद भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के नागरिकों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध या प्रदर्शन वाली जगहों से बचना चाहिए और तेहरान में भारतीय दूतावास की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया हैंडल के साथ-साथ खबरों पर भी कड़ी नज़र रखनी चाहिए।

मंत्रालय में ईरान में रेजिडेंट-वीज़ा पर रह रहे भारतीयों को सलाह दी है कि वे भारतीय दूतावास में खुद को रजिस्टर करा लें। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ईरान में महंगाई और अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा