Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार की जा रही है। सोमवार को एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 15 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
पायंती कला में मोहसिन द्वारा पांच बीघा और गुरैठा कैलसा रोड पर सफदर अली द्वारा 10 बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। सूचना मिलने पर प्राधिकरण के जेई देवेंद्र सिंह के द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। काम को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए कहा गया। इसके बाद भी काम बंद नहीं किया गया।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। उक्त दोनों मामलों में प्लाटिंग कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति एवं प्राधिकरण की अनुमति के पाया गया, जिस पर नियमानुसार त्वरित प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
एमडीए वीसी अनुभव सिंह ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति किसी भी प्रकार की प्लाटिंग, निर्माण अथवा विकास कार्य करना पूर्णतः अवैध एवं दंडनीय है। ऐसे मामलों में प्राधिकरण द्वारा भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिकों एवं भू-स्वामियों से अनुरोध है कि भूमि क्रय, प्लाटिंग अथवा निर्माण कार्य केवल विधिसम्मत प्रक्रिया एवं मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही करें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल