ट्रेन में छिनतई और चाकूबाजी मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 1 जनवरी की रात यात्री पर चाकूबाजी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपित की तलाश पु‍लिस कर रही है। घटना उस समय हुई जब प
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी देते आरपीएफ पदाधिकारी


पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 1 जनवरी की रात यात्री पर चाकूबाजी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपित की तलाश पु‍लिस कर रही है।

घटना उस समय हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन के एक कोच में रायगढ़ निवासी संदीप कुमार मंडल से छिनतई का प्रयास किया गया। इस दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रेल थाना टाटानगर में मामला दर्ज होने के बाद रेलवे पुलिस ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू हुई। आरपीएफ उड़नदस्ता दल, आरपीएफ पोस्ट टाटानगर और जीआरपी टाटानगर की संयुक्त टीम ने रविवार रात स्टेशन परिसर से एक संदिग्ध को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम राहुल उर्फ रोहित कुमार और बागबेड़ा क्षेत्र का रहने वाला बताया।

पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्‍वीकार कर लिया है। उसने बताया कि 1 जनवरी की रात उसने अपने साथी के साथ मिलकर ट्रेन के अंदर यात्री से छिनतई करने का प्रयास किया था और विरोध करने पर चाकू से हमला किया। आरोपित की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, उसने खुलासा किया कि घटना के बाद उसने स्टेशन के बाहर पुराने सिंह होटल के पास एक सुनसान जगह पर एक अन्य व्यक्ति से सामान छीनने की कोशिश की थी।

आरपीएफ के अनुसार, राहुल उर्फ रोहित कुमार पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रेल पुलिस ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही घटना के बाद स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक