Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बोकारो, 05 जनवरी (हि.स.)। बोकारो स्टील प्लांट के स्थगित विस्तारीकरण को शुरू करने और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर 10 हजार स्कूली छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखा है। यह पोस्टकार्ड बोकारो के दिल्ली पब्लिक स्कूल, चिन्मया विद्यालय, डीएवी, अयप्पा,बोकारो पब्लिक स्कूल सहित लगभग सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों ने छात्रों ने लिखा है।
छात्रों ने पत्र के जरिए प्लांट के स्थगित विस्तारीकरण परियोजना को धरातल पर उतारने और बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए महिनों से महाहस्ताक्षर अभियान को चला रहे अभियान संयोजक कुमार अमित के पहल पर पत्र लिखा है।
वहीं कुमार अमित ने इसके लिए डॉ राधा कृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के बोकारो के अध्यक्ष सूरज शर्मा, डीपीएस प्रिंसिपल डॉ एएस गंगवार सहित सभी स्कूल प्रबंधकों के प्रति इस अभियान में सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उच्च माध्यमिक कक्षा के इन छात्रों को भी आने वाले वर्षों में रोजगार की जरूरत होगी। यदि बोकारो स्टील प्लांट का विस्तार होगा तो इसका प्रत्यक्ष लाभ इन छात्रों को पढ़ाई के बाद यहीं रोजगार के अवसर के रूप में मिलेगा। इन छात्रों के साथ-साथ बोकारो से स्कूल प्रबंधक भी अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बोकारो इन छात्रों को मिलाकर अब तक लगभग 40 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak