Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


-झारखंड सशस्त्र पुलिस-1 का 146वां स्थापना दिवस परेड और मेले के साथ मना
रांची, 05 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड सशस्त्र पुलिस-1 (जैप-1) ने सोमवार को अपने 146वें स्थापना दिवस के अवसर पर डोरंडा स्थित पुलिस परिसर में भव्य परेड और आनन्द मेला का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा मुख्य अतिथि रहीं।
समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर माल्यार्पण से हुई, इसके बाद जैप-1 के पुलिसकर्मियों ने 4 प्लाटूनों की भागीदारी में परेड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीजीपी ने वाहिनी की गौरवगाथा को ऐतिहासिक और अनुशासन को उच्च कोटि का बताया और कहा कि जैप-1 की प्रशंसा पर्याप्त नहीं है।
परेड के दौरान बैण्ड डिस्पले, बच्चों का नेपाली नृत्य, खुकुरी ड्रील और सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच टैंग ऑफ वार का आयोजन किया गया। परेड के बाद मुख्य अतिथि ने आनन्द मेला का उद्घाटन किया, जो 8 जनवरी तक चलेगा। मेले में कुल 95 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें 14 कंपनियों की ओर से संस्कृति, खान-पान और व्यंजनों से संबंधित स्टॉल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कर्मियों के परिवारजन और बाहरी स्टॉल धारक भी अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं।
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और जैप-1 समादेष्टा राकेश रंजन ने स्वागत भाषण में वाहिनी का परिचय देते हुए बताया कि यह भारत की सबसे प्राचीन वाहिनी है, जिसकी स्थापना जनवरी 1880 में न्यू रिजर्व फोर्स के रूप में हुई थी। इसके उत्कृष्ट और वीरतापूर्ण कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा इसे पूर्वी सितारा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। झारखंड राज्य गठन के बाद जैप-1 के 13 पुलिसकर्मी उग्रवादी विरोधी कार्रवाई में शहीद हुए हैं।
समारोह के अंत में समादेष्टा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नूर गुस्तफा अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर एडीजी अभियान टी. कांदासामी, एडीजी प्रिया दुबे, आईजी प्रभात कुमार, आईजी असीम विक्रांत मिंज, आईजी माइकलराज एस, अनुप बिरथरे, पटेल मयुर कनैयालाल और कार्तिक एस उपस्थित थे।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे