Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। विधायक सरयू राय ने सोमवार को मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में 2 करोड़ 86 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। यह योजनाएं विधायक निधि और जिला योजना अनाबद्ध निधि के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के तहत विधायक निधि से 2 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत वाली 38 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, वहीं 26 लाख 32 हजार रुपये की लागत से पूर्ण हुई 4 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा जिला योजना अनाबद्ध निधि से 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से डिमना मध्य विद्यालय में 6 अतिरिक्त वर्ग कक्षों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर सरयू राय ने कहा कि यदि एक बार में पूरी राशि उपलब्ध न हो तो योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से वर्षवार लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने नाला आधारित विकास योजना की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यही वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मानगो क्षेत्र को चार भागों में बांटकर विकास की विस्तृत योजना तैयार की जाए, ताकि पूरे क्षेत्र के विकास का स्पष्ट खाका बन सके।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नालों की मैपिंग होनी चाहिए और यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि कौन सा नाला किस बड़े नाले में मिल रहा है। इस तरह की वैज्ञानिक योजना से नालों में पानी के बहाव में कोई बाधा नहीं आएगी और बारिश के समय जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। इससे घरों और सड़कों में नाले का पानी घुसने की समस्या पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।
कार्यक्रम में जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, संजीव सिन्हा, अजय श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, पप्पू सिंह, ललन द्विवेदी, चुन्नु भूमिज, रविन्द्र सिंह सिसोदिया, विनोद राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक