Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर में चेन छिनतई की घटनाओं के पीछे भी बिहार के कोढ़ा गैंग के सदस्य थे। इसकी पुष्टि तब हुई जब सोमवार को रामगढ़ जेल में बंद कोढ़ा गैंग के एक सदस्य का टीआई परेड कराया गया। रामगढ़ थाना से संबंधित मामले में कोढ़ा गैंग के सदस्यों के शामिल होने की सूचना पुलिस को पहले से थी। लेकिन जिस व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीनी गई थी, उससे भी पहचान करना बेहद जरूरी था।
पीड़ित राजू गुप्ता की पत्नी के गले से रामगढ़ कॉलेज के पास चेन छीनने का प्रयास किया गया था। छोटकी मुर्राम की रहने वाली महिला से कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने जिस चेन को लूटा था, उसका कुछ हिस्सा पीड़िता के गले में ही अटक गया था। जब कोढ़ा गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई तो कई जेवर बरामद हुए। उसमें राजू गुप्ता की पत्नी के गले से छीना गया चेन भी शामिल था। जब राजू गुप्ता और उनकी पत्नी से जेवर की पहचान कराई गई तो कहानी स्पष्ट हो गई।
सीओ की मौजूदगी में हुई टीआई परेड
अंचल अधिकारी रमेश रविदास की मौजूदगी में आरोपितों की टीआई परेड कराई गई। इस दौरान राजू गुप्ता से कोढ़ा गैंग के सदस्य रामकुमार यादव की भी पहचान की गई। कद, काठी और हाव-भाव से उन लोगों ने पहले रामकुमार यादव को पहचाना। बाद में उसके चेहरे की भी शिनाख्त उन्होंने की।
उल्लेखनीय है मामले में कोढ़ा गैंग के कई सदस्य पकड़े गए थे। पूछताछ के दौरान जिले में उनकी ओर से अंजाम दिए गए वारदातों का भी खुलासा हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश