नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे न्यायिक अधिकारी, कोर्ट कैंपस से समाहरणालय तक निकाली प्रभातफेरी
पलामू, 05 जनवरी (हि.स.)। झालसा के दिशा निर्देश पर व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को डालसा की ओर से नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। इसका नेतृत्व सीजेएम मनोरंजन कुमार व जिला विधिक सेवा
प्रभातफेरी


प्रभातफेरी में न्यायिक पदाधिकारी एवं अन्य


पलामू, 05 जनवरी (हि.स.)। झालसा के दिशा निर्देश पर व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को डालसा की ओर से नशा मुक्ति अभियान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। इसका नेतृत्व सीजेएम मनोरंजन कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, सिविल जज सीनियर डिवीजन रविशंकर पांडेय, एस के गौतम, निशिकांत, शम्भू महतो, निर्भय प्रकाश, प्रभारी निबन्धक प्रज्ञेश निगम के अलावे जिला प्रशासन के एनडीसी नीरज कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चन्द सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, बीएन लॉ कॉलेज के प्राचार्य पंकज तिवारी आदि ने किया। प्रभातफेरी कोर्ट कैम्पस से शुरू होकर समाहरणालय होते हुए कोर्ट परिसर में आकर समाप्त हुई। प्रभातफेरी में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी, लॉ कॉलेज के शिक्षकगण, छात्र पारा लीगल वालंटियर शामिल होकर नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया।

मौके पर हाथ में तख्ती लिए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया व नारे लगाए।

मौके पर डालसा के सचिव राकेश रंजन ने कहा कि नालसा डॉन योजना के तहत आज नशा मुक्ति को ले प्रभात फेरी निकाली गई। उन्होंने बताया कि नशा से समाज में व्यापक प्रभाव पड़ता है। इसकी रोकथाम करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि पलामू को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी संकल्प ले।

मौके लीगल एड डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय, उत्तम कुमार ,पुष्कर राज ,नीतू सिंह, संजीव सिंह ,पीएलवी शैलेंद्र तिवारी, विनय प्रसाद,उर्मिला देवी, इंदु भगत, प्रमोद शुक्ला सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार