फाउंडेशन ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए हिताया वेलफेयर फाउंडेशन ने सोमवार को ओरमांझी प्रखंड के चंद्रा मधुकमा और सदमा पंचायत क्षेत्रों में कंबल और मोजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था ने सैकडों जरूरतमंद परिवारों को क
कार्यक्रम में संस्‍था के अध्‍यक्ष सहित ग्रामीणों की तस्‍वीर


रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए हिताया वेलफेयर फाउंडेशन ने सोमवार को ओरमांझी प्रखंड के चंद्रा मधुकमा और सदमा पंचायत क्षेत्रों में कंबल और मोजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर संस्था ने सैकडों जरूरतमंद परिवारों को कंबल और मोजा वितरित किया। इस अवसर पर

हिताया वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार आयुष ने बताया कि संस्था ने सैकडों कंबल और मोजा जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरित किया है। भविष्य में आगे भी इस तरह का जनकल्याणकारी कार्य निरंतर करती रहेगी।

मौके पर फाउंडेशन के निदेशक कुमार आयुष, राइडर ग्रुप के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, चंद्रा पंचायत की मुखिया सिमा तिर्की, ग्राम प्रधान रंजीत पाहन, रमेश चंद्र उरांव, सरना समिति ओरमांझी प्रखंड के अध्यक्ष बाबूलाल महली सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar