धूमधाम से मना श्री राधा कृष्ण मंदिर का स्थापना दिवस
रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग का प्रथम स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कह
कार्यक्रम में शामिल मंत्री राधा कृष्‍ण किशोर सहित अन्‍य


रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग का प्रथम स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा ही सच्ची सेवा है। जिसमें ट्रस्ट बखूबी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मंत्री ने ट्रस्ट की हर सेवा गतिविधियों में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्‍होंने मंदिर की व्यवस्था, स्वच्छता और आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की।

कार्यक्रम में भगवान श्री राधा रानी एवं श्री कृष्ण जी का दिव्य और अलौकिक श्रृंगार किया गया। साथ ही ट्रस्ट की ओर से संचालित सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम का भ्रमण भी मंत्री ने किया। कार्यक्रम के दाैरान आयाेजित भजन-कीर्तन और संकीर्तन के आयोजन से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं के बीच 101 किलो केसरिया खीर और बुंदिया का प्रसाद वितरित किया गया।

साथ ही सामाजिक सरोकार के तहत आसपास के सैकडों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया। पुजारी पंडित अरविंद पांडे और ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने वित्त मंत्री को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय सर्राफ ने किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, नंदकिशोर चौधरी, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार, सुरेश चौधरी, सुरेश अग्रवाल, दीपेश निराला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar