जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सरना समिति के तत्वावधान में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्
कार्यक्रम का उद्धाटन करते आदित्‍य साहू , अमर बाउरी सहित अन्‍य


रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सरना समिति के तत्वावधान में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच अभिमन्यु मुंडा नामकुम फुटबॉल क्लब और आदिवासी छात्रावास के बीच खेला गया, जिसमें अभिमन्यु मुंडा नामकुम फुटबॉल क्लब विजेता रहा।

वहीं दूसरा मैच मुंडा राजा और पाहन ब्रदर्स के बीच हुआ, जिसमें मुंडा राजा विजयी रहा। दोनों विजेता टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के जरिए अभिमन्यु मुंडा नामकुम फुटबॉल क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, मुख्य पाहन जगलाल पाहन, विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरनाथ चौधरी, नान्हे कच्छप, प्रकाश लकड़ा, चामू बैक, सुनील लकड़ा सहित कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar