मौसीबाड़ी से अपहृत दोनों बच्चों का सुराग नहीं मिलने के विरोध में धरना 6 को
रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची के धुर्वा के मौसीबाडी के मल्लारकोचा अवस्थित घर के पास से गायब हुए दो बच्चे अंश (5) और बच्ची आंशिका (4) की सकुशल वापसी नहीं करने के विरोध में मंगलवार को धुर्वा के शहीद शेख भिखारी चौक (शहीद मैदान) के पास धरना द
बैठक में मौजूद सैकडों स्‍थानीय लोग


रांची, 05 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची के धुर्वा के मौसीबाडी के मल्लारकोचा अवस्थित घर के पास से गायब हुए दो बच्चे अंश (5) और बच्ची आंशिका (4) की सकुशल वापसी नहीं करने के विरोध में मंगलवार को धुर्वा के शहीद शेख भिखारी चौक (शहीद मैदान) के पास धरना दिया जाएगा।

यह निर्णय सोमवार को जगरनाथपुर स्थित मौसीबाड़ी खटाल में यादव समाज, बस्ती और स्थानीय एवं सामाजिक संगठनों की बैठक में लिया गया।

बैठक में राजद नेता कैलाश यादव ने एसएसपी राकेश रंजन से फोन से बात कर दोनों बच्चों के सकुशल वापसी की गुहार लगाई। उन्होंने मौके पर प्रशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। कैलाश ने कहा कि यदि इन गरीब बच्चों की जगह किसी उद्योगपति या वीवीआइपी परिवार के बच्चा गुम होता तो उसकी खोज में शासन और प्रशासन के सभी तंत्र को लगा दिया जाता। लेकिन गोपालक गरीब सुनील यादव के दोनों बच्चे 3 दिनों से लापता हैं बावजूद इसके प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

मौके पर गौरीशंकर यादव, मिंटू पासवान, किशन राम, परमेश्वर सिंह, नंदन यादव, बबन यादव, संजीत यादव, सुनील यादव, मनीष कुमार, उमेश यादव, राहुल यादव, अजय राय सहित सैकडों लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak