शीतलहर के चलते आठ जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
खूंटी, 05 जनवरी (हि.स.)। राज्य में शीतलहर और भारी ठंड को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में आठ जन
शीतलहर के चलते आठ जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद


खूंटी, 05 जनवरी (हि.स.)। राज्य में शीतलहर और भारी ठंड को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार ने राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में आठ जनवरी तक प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाएं स्‍थगित कर दी।

हालांकि इस अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को विद्यालय में उपस्थित रहकर गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा। यदि किसी विद्यालय में इस दौरान प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो परीक्षा संचालन को लेकर संबंधित सक्षम प्राधिकार अपने विवेकानुसार निर्णय लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त आर रॉनिटा ने सोमवार को आदेश जारी कर शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने आमजनों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा