Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दुमका, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को तीर्थ नगरी बासुकीनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने सपरिवार पूरे विधि विधान के साथ फौजदारी नाथ का पूजा अर्चना किया। इसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद संस्कार मंडप में महादेव एवं पार्वती की भव्य आरती की गई और शिव पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा पाठ के उपरांत उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिन्हा ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का स्वागत करते हुए बासुकीनाथ का फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। दुमका जिला प्रशासन की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को वन विभाग के डाक बंगला गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने झारखंड एवं देशवासियों के बेहतर और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान चुनाव आयुक्त झारखंड के रवि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार सहित स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार