Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



छपरा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग जयप्रभा सेतु के दक्षिणी मुहाने पर सोमवार की देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक अनियंत्रित ट्रक और स्कार्पियो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मांझी प्रखंड के बंगरा पंचायत के पूर्व सरपंच विक्की यादव भी शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
घटना के समय पुल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तुरंत एम्बुलेंस के जरिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दुर्घटना में घायल सभी व्यक्ति बंगरा पंचायत के निवासी बताए जा रहे है।
मांझी सीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि चारों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक थी। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
चूंकि यह हादसा यूपी-बिहार सीमा पर स्थित सेतु पर हुआ, सूचना मिलते ही दोनों प्रदेशों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तकनीकी खराबी थी या ओवरटेकिंग।
पूर्व सरपंच विक्की यादव के घायल होने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण और उनके समर्थक अस्पताल पहुंचने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार